भारत (India) में शादियों का सीजन चल रहा है और देश भर के दूल्हा-दुल्हन (groom bride) अपनी शादियों को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. थीम पर आधारित शादियों के युग में, कपल अपने वेडिंग वेन्यू पर रथ, घूमने वाले प्लेटफार्म, झूले और यहां तक कि हेलीकॉप्टर पर पहुंचकर ग्रैंड एंट्री का प्लान बनाते हैं. हालांकि, हेलीकॉप्टर(Helicopter) किराए पर लेना काफी महंगा हो सकता है और हर कोई इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में बिहार के बगहा में एक मैकेनिक ने एक जुगाड़ के बारे में सोचा और एक टाटा नैनो कार को हेलिकॉप्टर में बदलने का फैसला किया ताकि दूल्हे इसे अपनी शादी के लिए किराए पर ले सकें.
दुल्हन को घर लाने के लिए दूल्हे करा रहे बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगहा निवासी गुड्डू शर्मा (Guddu Sharma) ने 2 लाख रुपये खर्च कर नैनो कार को हेलिकॉप्टर बना दिया. गुड्डू ने कथित तौर पर पूरे वाहन को तैयार करने के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया. उनका रचनात्मक आविष्कार पहले ही हिट हो चुका है क्योंकि 19 लोगों ने इसे पहले ही बुक कर लिया है. हेलीकॉप्टर को दूल्हों के लिए 15,000 रुपये की कीमत पर किराए पर लिया जाता है.
शादी के सीजन में हेलीकॉप्टरों की भारी मांग
रिपोर्ट के मुताबिक शादियों के दौरान बाजार में हेलीकॉप्टरों की भारी मांग होती है क्योंकि कई लोग इसमें अपनी दुल्हन को घर लाना चाहते हैं. हालांकि, नैनो से बना हेलीकॉप्टर कई दूल्हों के लिए वरदान के रूप में आता है क्योंकि अब वे इसे आसानी से खरीद सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved