img-fluid

‘वेलेंटाइन डे’ की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करके ख़ुदकुशी कर ली

February 15, 2023


समस्तीपुर । बिहार में (In Bihar) समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में (In Halai Police Station Area of ​​Samastipur District) वेलेंटाइन डे की रात (On the Night of ‘Valentine’s Day’) एक व्यक्ति (A Man) ने अपनी पत्नी की गला रेतकर (By Slitting His Wife’s Throat) हत्या करके (Killing) ख़ुदकुशी कर ली (Committed Suicide) । मृतक दंपति के पांच छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक, जोरपुरा गांव निवासी लालबाबू सदा (41) मंगलवार की रात अपनी पत्नी सामो देवी के साथ एक कमरे में सोया था, जबकि उसकी बूढ़ी मां उसके पांच बच्चों के साथ पास के ही एक बरामदे में सोई थी।


बताया जाता है कि रात को लालबाबू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और खुद भी गले में फंदा लगाकर खिड़की के सहारे झूल गया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह उस वक्त मिली जब उसके बच्चे घर के अंदर गए। उसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना हलई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हलई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी।

हलई के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बुधवार को बताया कि लालबाबु मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मृतक के पिता का निधन पूर्व में ही हो गया था। पूरा परिवार सरकार द्वारा मिले आवास में रहता था। पूरे परिवार का भरण पोषण लालबाबू की पत्नी और मां खेतों में काम कर करती थी।

Share:

निक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे

Wed Feb 15 , 2023
नई दिल्ली: निक्की यादव (Nikki Yadav) का पोस्टमार्टम (post mortem) पूरा हो गया है. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) सामने आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह दम घुटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved