बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां सिटी मार्केट के पास फ्लाईओवर (Flyover) पर चढ़कर एक शख्स हवा में 10 रुपये के नोट बरसाने लगा. उसके पास 10 रुपये के नोट के कई बंडल थे. एक एक करके वह बंडल खोलता गया और नोट बरसाता गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. ये शख्स कौन है इसका अभी पता नहीं लग पाया है.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन शख्स है जिसने ये हरकत की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स फ्लाईओवर से नोट बरसा रहा है. वहीं नीचे खड़ी भीड़ उन नोटों को उठा रही है.
An unknown person allegedly threw cash (Rs. 10 notes)from KR Puram flyover in #Bengaluru. There was rush from people to collect the cash. It lead to frenzy. Cops are investigating and trying to identify the person #Karnataka pic.twitter.com/QZkOWAdAN6
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) January 24, 2023
जब शख्स ने नोट बरसाना शुरू किया तो वहां कई लोग एकत्रित हो गए. सभी लोग नोट उठाने में लग गए. ऐसा ही मिलता जुलता मामला पिछले साल हैदराबाद से भी सामने आया था. यहां एक शख्स ने हवा में 500 रुपये के कई नोट बरसाए. उसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
500 रुपये के नोट उछाल रहा था युवक
वायरल हुए क्लिप में दिखा कि एक कुर्ता-पजामा पहने शख्स ऊंची जगह पर खड़ा होकर 500 के नोट बरसा रहा है. जैसे ही उसने नोट बरसाना शुरू किया, नीचे खड़ी भीड़ उन नोटों को उठाने में लग गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved