डेस्क: प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. प्यार की राह काफी मुश्किल होती है. जब इंसान इन मुश्किलों को खुद सॉल्व नहीं कर पाता तब वो भगवान का सहारा लेता है. सावन के महीने में कई लोग भोलेबाबा के लिए कांवड़ लेकर घर से निकल जाते हैं. जिसकी जैसी शक्ति होती है, वो उस तरह से कांवड़ यात्रा पर निकलता है. इस साल सोशल मीडिया पर कई कांवड़ियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई अपने कंधे पर माता-पिता को लेकर निकला है तो कई भारी-भारी कांवड़ उठाकर पैदल ही जलाभिषेक के लिए निकला है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक शख्स की कांवड़ यात्रा की खूब चर्चा हो रही है. ये शख्स पांच सौ एक किलो का कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहा है. पानी की टंकी को चक्के वाली गाड़ी पर रखकर वो खुद इसे खींच रहा है. कई दिनों से पैदल यात्रा कर रहे इस कांवड़िये से जब इसका मकसद पूछा गया तो उसने इसे प्यार से जोड़ दिया. दरअसल, अपनी प्रेमिका से शादी करने की मन्नत के साथ उसने पांच सौ एक किलो का कांवड़ उठाकर यात्रा शुरू की है. जहां से भी ये कांवड़िया गुजरता है लोग उसे देखते रह जाते हैं.
शख्स से जब इतना भारी कांवड़ ले जाने के विषय में पूछा गया तो वो शरमा गया. उसने बताया कि प्यार में उसे ये कांवड़ भारी नहीं लग रहा. दरअसल, शख्स को एक लड़की से प्यार है. लेकिन लड़की के घरवाले नहीं मान रहे. इस कारण शख्स ने मन्नत मांगी है कि भोलेबाबा को पांच सौ एक किलो कांवड़ से जल चढ़ाएगा. ताकि उसकी प्रेमिका जल्द ही उसकी बीवी बन जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved