संतनगर। उपनगर मे नवयुवक सभा भवन रोड पर स्थित एक ड्रेसेस दुकान में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखी डेढ़ लाख से भी अधिक मूल्य की ड्रेसेस जलकर स्वाहा हो गई। आग दीपक से लगना बताई जा रही है। दुकान संचालक ने ऊपरी मंजिल में लक्ष्मी पूजन वाला दीपक जलाकर लापरवाही पूर्वक कपड़ों के पास रख लिया था। दीपक के ऊपर गिरी एक ड्रेस से आग पूरी दुकान में फैल गई। पूजा लाज के सामने हनी ड्रेस ड्रामा की 3 मंजिल दुकान के ऊपर जब लोगों ने आग की तेज लपटें देखी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की दमकल घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस आगजनी को बुझाने में थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह, आरक्षक वीरेंद्र बाथम की सराहनीय भूमिका रही। हनी ड्रेस दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। यहां पर डांडिया नृत्य खेलने के लिए तथा स्कूल कॉलेज में नाटक इत्यादि के लिए वेशभूषाएं किराए पर दी तथा बेची जाती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved