• img-fluid

    जरा सी गलती बन सकती है ”टोमैटो फ्लू”की वजह, जानिए कैसे

  • May 15, 2022

    नई दिल्‍ली। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के कई तरह के वैरियंट (Variant) अपना कहर बरपा रहे है तो वहीं अब भारत में टोमैटो फ्लू’ (Tomato Flu) भी दस्‍तक दे चुका है। जिससे लोग दहशत में हैं।

    बता दें कि दक्षिणी राज्य केरल में बच्चों में एक खास तरह के बुखार के मामले आने के बाद आसपास के प्रदेश अलर्ट हो गए हैं। इस खास बुखार को ‘टोमैटो फ्लू’ (Tomato Flu) नाम दिया गया है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक यह पांच साल तक के बच्चों को संक्रमित कर रहा है और इसके इलाज की कोई खास दवाई नहीं है। यह अन्य वायरल बीमारियों की तरह तेजी से फैलता है। ऐसे में आइए इस खास वायरल बीमारी के बारे में हम आज विस्तृत रूप से जानने की कोशिश करते हैं।



    भारत के दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) जिले में टोमैटो फीवर (Tomato Fever) के मामले बढ़ने से हर कोई हैरान है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ये परेशानी पेश आ रही है। फिलहाल इस बुखार के असल वजहों की पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन इसको फैलने से रोकने की कोशिशें लगातार जारी है।

    टोमैटो फीवर क्या है?
    टोमैटो फीवर एक तरह का फ्लू है जो छोटे बच्चों पर हमला कर रहा है, हालांकि इसके असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. कई एक्सपर्ट्स इसके पीछे डेंगू या चिकनगुनिया को वजह बता रहे हैं। इस तरह की फ्लू में बच्चों की स्किन पर लाल छाले हो जाती हैं, कई बार ये टमाटर के आकार का भी दिखने लगका है। यही कारण है कि इसे टोमैटो फीवर कहा जाता है. भले ही ये बीमारी केरल में ही अपना कहर ढा रही है, लेकिन दूसरे राज्यों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

    कभी न करें ऐसी गलती
    टोमेटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी हो जो छूने से फैसला है, इसलिए अगर आपके आसपास कोई इस बीमारी से पीड़ित शख्स है तो उससे दूरी बना लें और खासकर बच्चों को पेशेंट के पास न आने दे। ये गलती आपके बच्चे को भारी पड़ सकती है।

    कैसे होते हैं टोमैटो फीवर के लक्षण
    – स्किन पर लाल छाले
    – स्किन में इरिटेशन
    – जोड़ों में दर्द
    – नाक बहना
    – तेज बुखार
    – पेट में ऐंठन
    – उल्टी
    – खांसी
    – शरीर में दर्द
    – छीकना
    – दस्त
    – थकान

    कैसे करें टोमैटो फीवर से बचाव
    -अपने घर के अंदर और आसपास की सफाई जरूर रखें
    -अगर बच्चे के शरीर पर लाल चकत्ते हो जाएं तो उन्हें इसे खुजलाने से रोकें
    – संक्रमित मरीज से अपने सेहतमंद बच्चों को दूर रखें और उनकी चीजें यूज करन से बचें
    – गर्मी के मौसम में अपने लाडले के शरीर में पानी की कमी न होनें दें, फलों के जूस पिताले रहें

    Share:

    पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, जानिए फायदा

    Sun May 15 , 2022
    आप नौकरी करते हैं और आपकी पत्‍नी होममेकर हैं तो निश्चित ही भविष्य के लिए आप कोई प्लान तैयार कर रहे होंगे. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी वाइफ पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहें तो आप अपनी वाइफ के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। आज ही उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved