वन विभाग को जानकारी नहीं, गांव वालों ने फोटो भेजे तब भी अधिकारी बेखबर
इन्दौर। महू वन रेंज (Mhow Forest Range) के जंगल से सटे गांव कालाकुंड (Kalakund) में शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे तेंदुए (leopard) ने एक गाय (cow) को अपना शिकार (Hunt) बना लिया। मगर इसकी खबर इन्दौर (Indore) वन विभाग से लेकर चोरल रेंज के एसडीओ सहित महू वन विभाग के किसी भी अधिकारी को सुबह 10.30 तक खबर नहीं है।
महू के पास कालाकुंड गांव में निवासी बलराम के यंहा बंधी गाय पर तेंदुए ने हमला कर दिया गाय की आवाज सुनकर जब ग्रामीण बाहर निकले तो तेंदुए ने गाय की गर्दन पकड़ रखी थी। जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ वहां से गाय को मार कर भाग निकला। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बलराम अपने घर के पास ही तबेले में गाय को बांधकर घर के अंदर जा कर बैठे ही थे कि थोड़ी देर बाद ही गाय जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तब तबेले में जाकर बलराम ने देखा तो तेंदुआ गाय की गर्दन पकड़ा हुआ था। बलराम ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाकर तेंदुए को भगाया , तब तक गाय मर चुकी थी। रात भर इस गांव के निवासी तेंदुए की दहशत के कारण जागते रहे। इस मामले में इन्दौर वन विभाग के डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी चोरल रेंज के एसडीओ के.के. निनामा, महू के एसडीओ कैलाश जोशी को इस घटना की कोई खबर तक नहीं थी।