img-fluid

‘कानून लाकर मुसलमानों को वोट देने से रोका जाए’, टिप्पणी कर बुरे फंसे महंत, केस हुआ दर्ज

November 29, 2024

डेस्क: मुसलमानों (Muslims) को ‘मताधिकार से वंचित करने संबंधी’ टिप्पणी को लेकर विश्व वोक्कालिगा महासमस्तन मठ के महंत कुमार चंद्रशेखरनाथ स्वामीजी (Mahant Kumar Chandrasekharnath Swamiji) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) की गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. महंत ने यह बयान कर्नाटक वक्फ बोर्ड (Karnataka Wakf Board) के नोटिस के खिलाफ भारतीय किसान संघ द्वारा मंगलवार को यहां आयोजित एक सभा के दौरान दिया था.

स्वामीजी ने किसानों और उनकी जमीन की रक्षा के लिए सभी से एकजुट होने का आग्रह करते हुए कथित तौर पर कहा था कि ऐसा कानून लाया जाना चाहिए जिसमें मुस्लिम समुदाय को मतदान का अधिकार न हो. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई वक्फ बोर्ड न हो. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे की जमीन छीनना धर्म नहीं है.


स्वामीजी ने कथित तौर पर कहा था, ‘…किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सभी को लड़ना चाहिए… ऐसा कहा जाता है कि वक्फ बोर्ड किसी की भी जमीन पर दावा कर सकता है. यह बहुत बड़ा अन्याय है… किसी और की जमीन छीनना धर्म नहीं है… इसलिए सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ना चाहिए कि किसानों की जमीन उनके पास ही रहे.’

बहरहाल, स्वामीजी ने अपने बयान पर बुधवार को खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि उनकी जुबान फिसल गई थी. महंत ने कहा था कि मुसलमान भी इस देश के नागरिक हैं और उन्हें भी अन्य लोगों की तरह मताधिकार प्राप्त है. पुलिस ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर यहां उप्परपेट पुलिस थाने में बुधवार को महंत खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

Share:

'हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया जा रहा हमला', बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत का सख्त रुख

Fri Nov 29 , 2024
डेस्क: भारत (India) ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) और अन्य अल्पसंख्यक (Minority) समुदायों के खिलाफ बढ़ते खतरों और टारगेटेड हमलों (Attacks) के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved