डेस्क। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने एक स्थानीय समाचार पत्र के हवाले से बताया कि शनिवार को नीदरलैंड में काफी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया गया है। इसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। इस दौरान 150 से ज्यादा घरों को पुलिस ने खाली करवाया है। सूचना के अनुसार डच के एडे में एक बार में एक व्यक्ति ने हथियारों और विस्फोटकों के साथ कई लोगों को बंधक बना लिया है।
पुलिस ने कहा कि इलाके में 150 घरों को खाली करा लिया गया है और घटनास्थल पर विशेष इकाइयां तैनात की गई हैं। पुलिस बलों के मौके पर पहुचने के बाद लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा गया है। रॉयटर्स के अनुसार, पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बंधक स्थिति में आतंकवादी कोण है। पुलिस बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने के प्रयास में जुटी है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved