उज्जैन। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव गत दिवस बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने सांवेर में कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि हमारे कार्यकर्ता कहते हैं कि पार्टी में इधर-उधर से बहुत लोग आ रहे हैं, हमारा क्या होगा? मैं कहता हूं, कुछ नहीं होगा, सब अपना ही होगा और जो आएगा, वो भी अपना होगा। उज्जैन में भी भाजपा के पदाधिकारियों ने उन्हें सुना और मुरलीधर राव ने भाजपा पदाधिकारियों को कई नसीहतें भी दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए कुशाभाऊ ने अपनी पूरी जिंदगी त्याग दी।
न वे मिनिस्टर बने और न ही चीफ मिनिस्टर। इसी त्याग से पार्टी बनती है। बूथ विस्तारक अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि उधर से आए कुछ लोगों ने बोला कि पहले जहां काम किया, वहां तो ऐसा नहीं है। मैंने स्पष्ट कर दिया कि शिवजी के मंदिर में आए हो और कहोगे तुलसी की पूजा करूंगा तो ये नहीं चलेगा। शिवजी की ही पूजा करना पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सबको कसरत करवाती है। इसलिए कहते हैं कि भाजपा में तेल ही निकाल देते हैं।
भाजपा 20-20 हजार रुपए देगी मंडल अध्यक्षों को
भाजपा द्वारा 28 मंडल अध्यक्षों को 20-20 हजार रुपए की राशि देने पर विचार किया जा रहा है। मंडल विस्तारकों और अध्यक्षों की बैठक में ये संकेत नगर अध्यक्ष ने दिए और कहा कि ये राशि विस्तारक योजना की डायरी रखने के लिए अलमीरा खरीदने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved