रांची । हजारीबाग जिले में (In Hazaribagh District) चौपारण प्रखंड के दनुआ स्थित (Located in Danua of Chauparan Block)राजकीय उच्च विद्यालय में (In State High School) एक लंगूर (A langur) पिछले एक हफ्ते से (Since Last One Week) छात्र-छात्राओं के साथ (With the Students) हर रोज (Everyday) कक्षाओं में (In the Classes) अपनी हाजिरी दर्ज करा रहा है (Is Registering His Attendance) । लंगूर की गतिविधियां कौतूहल का विषय बन गई हैं।
स्कूल के प्रधानाध्यापक रतन वर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे स्कूल खुलते ही यह विद्यालय परिसर में पहुंच जाता है और अमूमन शाम में छुट्टी के बाद ही यहां से निकलता है। एक हफ्ते पहले वह अचानक स्कूल की नवीं कक्षा में घुस आया तो छात्र-छात्राएं घबरा गये। उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कक्षा की अगली बेंच पर बैठ गया। इसके बाद से किसी भी कक्षा में पहुंचकर छात्रों के साथ आगे की पंक्ति में बैठ जाना नियमित रूटीन की तरह हो गया है।
बुधवार को यह लंगूर प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचकर टेबल पर बैठ गया। इसके बाद कक्षाएं शुरू हुईं तो वह पहली कक्षा में पहुंच गया। भगाने की कोशिश के बावजूद वह कक्षा में ही जमा रहा। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकलदेव यादव ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गयी है। एक टीम स्कूल भी पहुंची, लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आ सका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved