• img-fluid

    आउटर रिंग रोड पूर्वी व पश्चिमी एवं इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों की संयुक्त बैठक धर्मपुरी में संपन्न हुई

  • January 10, 2024

    • किसानों का खुला ऐलान जान दे देंगे परंतु जमीन नहीं देंगे
    • 18 जनवरी वार गुरुवार को प्रभावित किसान भोपाल मुख्यमंत्री निवास की तरफ कुच करेंगे

    इंदौर। पूर्व जनपद सदस्य एवं किसान नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आउटर रिंग रोड पूर्वी एवं पश्चिमी वह इंदौर बुधनी रेलवे लाइन के प्रभावित किसानों की संयुक्त मीटिंग किसान नेता शरीफ पटेल के फार्म हाउस धर्मपुरी पर संपन्न हुई उसमें अनेक किसान हित के मुद्दों पर चर्चा हुई. हंसराज मंडली ने आगे बताया कि बैठक में किसान नेता महेश पटेल पिवडाय ने कहां की सरकार किसानों से अपराधी से भी बद्तर व्यवहार कर रही है उसकी जमीन अधिग्रहीत करने के पहले यह भी नहीं पूछती के अन्नदाता तेरी जमीन सरकार ले रही है और तेरी अंतिम इच्छा क्या है जबकि एक फांसी पर चढ़ने वाले कुख्यात अपराधी से भी यह पूछा जाता है की तेरी अंतिम इच्छा क्या है किसान नेता शरीफ पटेल ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि जान दे देंगे परंतु जमीन नहीं देंगे कार्यक्रम को वरिष्ठ किसान नेता प्रहलाद डाबी पूर्व सरपंच मुकेश पटेल अजीत पटेल खजराना युवा नेता जितेंद्र पटेल जनपद सदस्य पवन यादव पटवारी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया


    किसानों ने कहा की पहली बात तो हम हमारी जमीन किसी भी सरकारी योजना में देना नहीं चाहते बाद में किसानों ने सरकार से मांग की की सरकार ऐसी नीति बनाये की किसान अपनी जमीन देशहित में खुशी खुशी दे सके किसने की मांग है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए जिस योजना में सरकार जमीन लेती हैं उसके आए में 50% हिस्सा किसानों को दिया जाए इस प्रकार की अनेक मांगों को लेकर इंदौर देवास धार सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के किसान दिनांक 18 जनवरी वार गुरुवार को 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास भोपाल की तरफ कुच करेंगे एवं अपनी मांगों का ज्ञापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपेंगे कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोहन मुकाती पूर्व सरपंच ठाकुर महिपाल सिंह युवा नेता अर्जुन सांखला संजय दुबे सहित अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    Share:

    कल शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में होगी मोहन यादव की बैठक

    Wed Jan 10 , 2024
    भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) कल गुरुवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गढ़ सीहोर के दौरे पर रहेंगे. सीएम यादव गुरुवार को सीहोर के लग्जरी होटल में होने जा रही संगठन व पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी व प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved