img-fluid

लाइनें मिलाने के लिए फिर खोदा यशवंत रोड पर विशालकाय गड्ढा

May 04, 2024

अब यशवंत रोड से पीपली बाजार तक लाइनें जोडऩे का काम चलेगा

इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनों (Drainage Lines) के लिए लगातार सडक़ें (Roads) खोदने का सिलसिला जारी है। डेढ़ माह में दूसरी बार फिर यशवंत रोड (Yashwant Road ) पर लाइनों को मिलाने के लिए विशालकाय गड््ढा (Ditch) खोदा गया और अब वहां काम पूरा होने के बाद यशवंत रोड से पीपली बाजार तक काम शुरू होगा।


मध्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी लाइनों को नई लाइनों से जोडऩे का काम के लिए करोड़ों का ठेका दिया गया है और अब तक करीब एक दर्जन इलाकों में लाइनें बदली जा चुकी हैं, ताकि ड्रेनेज चौक होने की समस्या खत्म हो। स्मार्ट सिटी ने दो अलग-अलग फर्मों को यह काम सौंपा है और डे्रनेज की मेनलाइन यशवंत रोड से गुजर रही है, वहां लाइनों को जोड़ेन का काम लगातार चल रहा है। डेढ़ माह पहले ही निगम ने दो से तीन दिनों तक वहां सडक़ का एक छोर बं दकर का शुरू कराया था। कल रात फिर चौराहे पर विशालकाय गड््ढा खोदा गया और छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों से मिलाने का काम किया गया। अफसरों के मुताबिक कागदीपुरा, छत्रीबाग क्षेत्र में पहले से ही काम चल रहा है और अब यशवंत रोड से पीपली बाजार के बीच यह काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए ट्रेचलेस पद्धति से अंडरग्राउंड लाइनों बिछाई जाएगी और कई जगह गड््ढे खोदकर लाइनों के काम पूरे किए जाएंगे।

Share:

  • झारखंड में गरजे PM मोदी, मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है, एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश

    Sat May 4 , 2024
    आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की डरपोक सरकार दुनिया भर में रोती थी, आज पाकिस्तान रो रहा पलामू. झारखंड (Jharkhand) के पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनता से कहा कि ऐसा लग रहा है कि आपने जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) को दिन में ही तारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved