img-fluid

इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित नटबोल्ड फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • March 08, 2025

    • आग पर काबू पाने प्रयास में जुटी दमकलें
    • 10 किलोमीटर दूर दिख रहा धुआं

    सीहोर। जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर इंदौर-भोपाल हाईवे किनारे खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कंपनी में शनिवार दोपहर एक बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काम रहे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर सीहोर-आष्टा की आधा दर्जन से अधिक दमकलें पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।



    बताया जा रहा हैकि अन्ब्रेको कंपनी के आईल वाले सेक्टर में यह आग लगी है, जबकि पास में ही एलपीजी गैस प्लांट भी है। आगजनी की घटना के बाद से अफरा तफरा का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही सीहोर जिला मुख्यालय से तीन दमकलें वाहन पहुंचे जबकि आष्टा सहित अन्य स्थानों से भी फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंची है, जो आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। बताया जा रहा है जिस समय फैक्ट्री में आगजनी की घटना घटित हुई उस समय फैक्ट्री में कर्मचारी कार्यरत थे। आग लगते ही यह कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे।

    10 किमी दूर दिख रहा धुआं
    फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि आग के गुबार ऊपर उठते नजर आ रहे हैं, जबकि आग का धुआं 10 किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। फैक्ट्री के समीप ही किसानों के खेत हैं। हालांकि आग बुझाने के लिए दमकमकर्मी मशक्कत कर रहे हैं।

    Share:

    ट्रंप की धमकी के बावजूद बाज नहीं आ रहा रूस, रातों-रात यूक्रेन के किया ताबतोड़ हमला

    Sat Mar 8 , 2025
    डेस्क: पूर्वी यूक्रेन में रूसी हमलों ने 12 लोगों की जान ले ली, जिसमें डोनेट्स्क क्षेत्र में डोब्रोपिलिया पर हुए हमले में 11 लोग मारे गए और खार्किव में एक ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई. यह हमले तब हुए जब अमेरिका और यूक्रेन के वार्ताकार सऊदी अरब में युद्धविराम वार्ता के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved