कोलोराडो । अगर आप अमेरिका (America) में किसी सस्ती प्रॉपर्टी की तलाश में हैं तो शायद यह यह खबर आपके काम की हो सकती है। अमेरिका के कोलोराडो (Colorado) में एक होटल (Hotel) को सिर्फ 875 रुपए में बेचा जा रहा है। आपको यह जान कर भले ही हैरानी हो, लेकिन इस होटल की असल कीमत 9 मिलियन डॉलर यानी लगभग 75 करोड़ रुपये हैं। हालांकि आप सिर्फ 10 डॉलर खर्च कर इस जगह को अपना बना सकते हैं। बता दें कि डेनवर में मौजूद इस होटल में 96 कमरे हैं और इस वक्त इस पर शहर की सरकार का मालिकाना हक है।
डेनवर डिपार्टमेंट ऑफ हाउसिंग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि नए मालिक को ढूंढने की यह प्रकिया कई दिनों से जारी है। जानकारी के मुताबिक इस जगह को 2023 में स्टे इन मोटल को डेनवर शहर ने 9 मिलियन डॉलर में खरीदा था। सरकार ने कई बार इसकी छोटी-मोटी मरम्मत करवाई, लेकिन यह इमारत काफी समय तक खाली ही रही। अब सरकार इस होटल की बिल्डिंग का इस्तेमाल गरीब और बेघरों की मदद के लिए करना चाहती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक शर्त पूरी करनी होगी। सस्ते दाम में होटल को खरीदने के लिए खरीददार को पूरी इमारत का रिनोवेशन कराने के लिए सहमत होना होगा। इसके अलावा इस होटल को बेघर लोगों के लिए रेसिडेंसियल जगह में बदलने के लिए सहमत होना होगा। जानकारी के मुताबिक इस होटल को एक कॉन्ट्रैक्ट के साथ बेचा जाएगा जिसके तहत इसे 99 सालों तक यहां रहने वाले किसी से भी किराया नहीं वसूला जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved