डेस्क। नेपाल में आज एक सड़क हादसे में चार भारतीय की मौत हो गई। हादसा नेपाल-भारत सीमा के पास रौतहाट जिले में हुआ है। तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे खाई की तरफ पानी में गिरकर डूब गई, जिसमें सवार चारों लोग बाहर नहीं निकल सके।
बताया जा रहा है कि दम घुटने से कार में सवार लोगों की मौत हो गई। अभी मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। रौतहट में जिला पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात को झुनखुनवा चौक पर चंद्रनिगहापुर रोड खंड के साथ वे एक छोटे से शहर चंद्रनिघापुर से जिला मुख्यालय गौर की ओर जा रहे थे।
20 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे एक तालाब में गिर गया। नेपाल के पुलिस अधीक्षक बिनोद घिमिरे ने कहा, ‘हमने मृतकों के पास से भारतीय आधार कार्ड बरामद कर लिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय पुलिस को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया है।’ इसे साथ ही नेपाल पुलिस ने पहले ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved