img-fluid

राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा, उज्जैन के 12 लोगों की मौत, CM ने किया सहायता राशि का ऐलान

August 31, 2021

उज्जैन राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार सुबह हुए एक भीषण सड़क (Road Accident) हादसे में मध्य प्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई. क्रूजर में सवार लोगों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. सभी मृतक उज्जैन के घटिया इलाके के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह सड़क दुर्घटना राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले में श्रीबालाजी के नजदीक घटी. दुर्घटना के शिकार सभी लोग धार्मिक यात्रा पर निकले थे. क्रूजर में सवार लोग रामदेवरा बाबा धाम और करणी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद अपने घर लौट रहे थे.


ओवरलोड थी गाड़ी

सभी लोग एक क्रूजर में सवार थे. बताया जा रहा है कि उसमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोग सवार थे. बालाजी के नजदीक उनके वाहन को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, बाकी 4 लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. मृतकों में 4 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. सभी लोग उज्जैन के सज्जन खेड़ा और दौलतपुर गांव के रहने वाले थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लोग क्रूजर में ही फंसे रह गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना की तब उनकी मदद से पीड़ितों को निकाला गया.

सड़क हादसे के बाद मचा कोहराम
राजस्थान के नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है . पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

मलबे में बदल गया क्रूजर
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास पर हुआ. उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 18 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर मलबे में तब्दील हो गई. इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गए. दुर्घटना की भयावहता का अंजादा इसी से लगाया जा सकता है कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Share:

मध्यप्रदेश में भारी बारिश, सैलाना डूबा, निवाड़ी में मकान ढहा

Tue Aug 31 , 2021
भारी बारिश और बिजली गिरने से 4 मरे भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश हिस्सों ( parts) में भारी बारिश ( rain) हो रही है। बंगाल की खाड़ी ( Bay of Bengal) में कम प्रेशर (pressure) के दबाव के चलते लंबी खेंच के बाद मानसून (monsoon) सक्रिय हुआ है। निवाड़ी (Niwari) में जहां भारी बारिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved