• img-fluid

    आगरा में भीषण सड़क हादसा, खड़े कैंटर से टकराई रोडवेज बस, चार यात्रियों की मौत

  • June 10, 2021

    आगरा. ताजनगरी आगरा (Agra) के एत्मादपुर इलाके के नेशनल हाईवे-2 पर हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. हादसा छलेसर फ्लाईओवर के पास उस वक्त हुआ जब रोडवेज की एक बस खड़े कैंटर में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.

    मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे-2 के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था. कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था. गुरुवार तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस इसी कैंटर में जा घुसी. इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई. इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. 10 अन्य यात्री घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.


    हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव शुरू किया. बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर सवारियां नींद में थी. जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. फ़िलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

    इनकी हुई मौत
    हादसे में हुई चार लोगों की मौत में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. आगरा शाहगंज की रहने वालीं दो महिलाएं श्रीमती मनी और श्रीमती रेशम की मौत हुई है. इसके अलावा राजस्थान के रहने वाले मंडलेश्वर की मौत हुई है. साथ ही कानपुर के नरेंद्र की भी मौत हुई है.

    हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
    एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जैसे ही हादसे की जानकारी हुई वैसे मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने हादसे में घायल हुईं सभी सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में जितने भी मृतक और घायल हैं वो सभी रोडवेज बस की सवारियां हैं. हादसा किस वजह से हुआ अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई है. हादसे में ड्राइवर भी घायल हुआ उससे पूछताछ की जाएगी उसके बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी.

    Share:

    वट शावित्री व्रत: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती है ये व्रत, जानें व्रत कथा व महत्‍व

    Thu Jun 10 , 2021
    आज यानि 10 जून को वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat 2021)है। धार्मिक मान्यता अनुसार, जो भी महिला इस दिन सच्ची भावना से स्नान-ध्यान, दान, व्रत और पूजा-पाठ (worship) करती है, उसे समस्त देवी-देवता का आशीर्वाद निश्चित ही प्राप्त होता है। कहते हैं कि माता सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved