img-fluid

बैंक लुटेरों में एक हिस्ट्रीशीटर गुंडा भी, सुस्ती में खड़ा थानेदार नपा

July 11, 2020


चारों बदमाश हुए चिह्नित, पुलिस की टीमें लगीं पकडऩे में
इंदौर। कल परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर शिनाख्त कर ली है। लुटेरों में एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे का हाथ होना सामने आ रहा है। उसका मूवमेंट बीते कुछ दिनों से शहर में ही आ रहा है। पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्त में लेने का दावा कर रही है। अभी उनके नाम नहीं बताए जा रहे हैं। डीआईजी का कहना है कि नाम मेंशन हो जाने से आरोपियों को पकडऩा मुश्किल हो जाएगा।
बैंक में कल हुई वारदात के बाद आईजी विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने 3 दिन के अंदर इस वारदात का पर्दाफाश करने का आदेश अधिकारियों को दिया है। इसके बाद 12 टीमों ने इसकी जांच शुरू की। वारदात के बाद बदमाश सत्यसांई चौराहा होते हुए निरंजनपुर की ओर भागे थे। यहां तक वे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे हैं। आज सुबह फिर पुलिस निरंजनपुर के कुछ प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे चैक करेगी। सीसीटीवी फुटेज के बाद जिन बदमाशों को पकड़ा गया है उन्होंने वारदात में हाथ होने वाले बदमाशों के नाम फुटेज के आधार पर बताए हैं। आईजी एक्सिस बैंक से जैसे ही निकले तो अमित कटियार नामक एक थानेदार चैकिंग में सुस्ती वापर रहा था। इसके चलते उसे तत्काल लाइन अटैच कर दिया। पुलिस ने रात को ही सर्वहारानगर के रहने वाले एक वैन चालक को भी उठाया है। इसके अलावा लुटेरों ने बैंक के पास जहां वाहन खड़े किए थे, वहां एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे का घर था। जानकारी मिली है कि उसका वारदात में हाथ हो सकता है। उसकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
हर गली से वाकिफ थे लुटेरे
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद जिस हिसाब से लुटेरे संकरी गलियों में भागे उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें गली-गली का अच्छे से पता था। एसपी विजय खत्री बता रहे हैं कि लुटेरे कई दिनों से रैकी भी कर रहे थे। उनके फुटेज भी मिले हैं। उषा नगर में व्यापारी लोकेश चोपड़ा के यहां हुई डकैती में अभी पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस वारदात से जल्द पर्दा उठाएंगे। हालांकि व्यापारी के परिवारवालों के अलग-अलग बयान से पुलिस जांच भटक रही है।

Share:

WHO गाइड लाइन : जिन अस्‍पतालों में वेंटिलेशन सही नहीं, वहां कोरोना के तेजी से फैलने की आशंका

Sat Jul 11 , 2020
जिनेवा । डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के‍ लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वास्‍तव में 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों द्वारा हवा से कोरोना फैलने के खुलासे पर चौतरफा घिरने के बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को यह नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी है। इसके बाद अब डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इलाज के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved