इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) और पुलिस (police) का भारी-भरकम अमला आज सुबह मालवा मिल सब्जी मंडी (Malwa Mill Vegetable Market) हटाने पहुंचा। वहां सडक़ (road) पर एक भी दुकान नहीं लगाने दी गई और व्यापारियों ()merchants) को मुनादी कर दुकानें राजकुमार ब्रिज (prince bridge) के बोगदों में लगाने के लिए कहा गया। वहां अधिकारियों की टीम दुकानें आवंटन के लिए लगी हुई थी। पूरे क्षेत्र में निगम की पीली जीपों (yellow jeeps) और अन्य बड़े वाहनों से मुनादी कर व्यापारियों (merchants) को चेतावनी दी जा रही थी कि सडक़ पर दुकानें (shops) नहीं लगाएं, अन्यथा सामान जब्त कर लिया जाएगा। कुछ दुकानदारों (shopkeepers) ने हंगामा करने की कोशिश की तो उन्हें वहां से हटा दिया गया। पूरी सडक़ पर निगमकर्मियों (corporation workers) की टीमें दुकान नहीं लगे इसके लिए तैनात कर दी गई थीं।
राजकुमार ब्रिज (prince bridge) के बोगदों में दुकानें आवंटित (Shops allotted) करने के लिए चूने की लाइनें बिछा दी गई थीं। आज वहां दुकानों (shops) के लिए जगह अलॉट (allot) की जाएगी। दो दिन पहले तीन मंडियों के सब्जी व्यापारियों (vegetable traders) को भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) के बोगदों में शिफ्ट किया गया था। दो दिनों से भंडारी ब्रिज के माता मंदिर के समीप बोगदों में राजकुमार सब्जी मंडी और अन्य मंडियों के सब्जी व्यापारियों को जगह आवंटित कर सब्जी मंडी शुरू करा दी गई थी। कल तक करीब 150 से ज्यादा सब्जी व्यापारियों को वहां दुकान के लिए जगह अलॉट कर दी गई थी। मालवा मिल से शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) जाने वाली रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी के व्यापारियों को भी शिफ्ट कराने की तैयारी में अधिकारी जुटे थे। कल रात आला अधिकारियों (officers) से हुई चर्चा के बाद आज सुबह-सुबह नगर निगम का अमला भारी-भरकम पुलिस बल लेकर क्षेत्र में पहुंचा और वहां दुकानें नहीं लगाने दीं। नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक मालवा मिल सब्जी मंडी के विक्रेताओं को राजकुमार ब्रिज के बोगदों में जगह दी जा रही है और वहीं मंडी संचालित कराने की तैयारी है। इसके लिए आज नगर निगम राजस्व विभाग और मार्केट विभाग के अधिकारियों की टीमें बोगदों के पास खाली पड़ी जमीनों पर चूने की लाइन डलवाकर जगह अलॉट कराने की तैयारी में जुटी थीं।
सड़क़ पर रखे ठेले और दुकानों के शेड भी हटाए
नगर निगम (municipal Corporation) की टीमों ने सुबह मालवा मिल से शिवाजी नगर जाने वाले मार्ग पर मंडी शिफ्ट कराने की कार्रवाई के तहत वहां सडक़ पर रखे कई ठेले जब्त कर लिए। साथ ही दुकानों के शेड भी हटा दिए। पूरे क्षेत्र में नगर निगम की आठ से दस पीली जीपों और अन्य वाहनों से मुनादी कर सब्जी व्यापारियों को चेतावनी दी जा रही थी कि सडक़ पर सब्जी मंडी नहीं लगाएं, अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। निगम और पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया।
सवा सौ से ज्यादा व्यापारियों को जगह अलॉट होगी, पंजीयन के लिए लगी भीड़
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक राजकुमार ब्रिज के बोगदों में करीब 125 से ज्यादा सब्जी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके लिए वहां पंजीयन की कार्रवाई शुरू की गई। निगम अधिकारी जितेंद्र पांडे और रियाज अंसारी के साथ-साथ कई अधिकारियों की टीेमें सब्जी विक्रेताओं का पंजीयन करने में जुटी थीं। ब्रिज के बोगदों में ही सब्जी विक्रेताओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं और वे अपने दस्तावेज लेकर पंजीयन के लिए पहुंच रहे थेे। वहीें दूसरी ओर बोगदों के आसपास खाली पड़े हिस्सों में भी निगम की टीमें सफाई अभियान चलाकर जगह अलॉट करने के लिए चूने की लाइन बिछा रही थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved