वॉशिंगटन। अमेरिकी स्पेस एजेंसी(american space agency) नासा (NASA) ने हाल ही में मंगल ग्रह(Mars planet) से चट्टानी सैंपल कलेक्ट (rock sample collect) किए हैं. स्पेस एजेंसी ने बताया कि रोवर को कुछ सैंपल मिले हैं. नासा (NASA)के मुताबिक, ये सैंपल संकेत देते हैं कि एक वक्त ऐसा था जब Jezero Crater पर जीवन के लायक पर्यावरण मौजूद था.
स्पेस एजेंसी ने बताया कि ये कोर सैंपल ज्वालामुखी से निकले लावा से बनी चट्टान का संकेत देता है. ये Basaltic है, जिसमें सिलिका कम लेकिन लोहा और मैग्नीशियम ज्यादा होता है. NASA ने अपने मिशन के लिए Jezero Crater को चुना है क्योंकि, रिसर्च में ये संभावना जताई गई है कि कभी यहां पानी हुआ करता था. अब नए सैंपल के जरिए इस बात को जानने में मदद मिल सकती है कि ये प्राचीन झील कब बनी और कब गायब हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved