• img-fluid

    हरिद्वार पहुंचा 306 पाकिस्तानी हिंदुओं का दल, गंगा नदी में लगाई डुबकी

  • April 11, 2023

    हरिद्वार: पाकिस्तानी हिंदुओं का एक जत्था इन दिनों हरिद्वार पहुंचा हुआ है. ये सभी यहां गंगा नदी में डुबकी लगाकर कई मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तानी हिंदुओं के मुताबिक आवाम का हिंदुस्तान से सौहार्द बने रहना चाहिए. बंटवारे के बाद सरहदों ने सरकारों को भले ही बांट दिया हो, लेकिन आस्था के सामने सभी सरहदें छोटी पड़ जाती हैं.

    हर साल पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आने वाले पाकिस्तानी हिंदू इसकी जीती जागती मिसाल हैं. इन दिनों पाकिस्तान से आए 306 हिंदुओं का जत्था धर्मनगरी हरिद्वार में ना सिर्फ गंगा में डुबकी लगा रहा है, बल्कि यहां के प्रमुख मंदिरों और आश्रमों का भी दर्शन कर रहा है.


    पाकिस्तानी श्रद्धालु अनीता चावला, अशोक जसवानी ने कहा कि सरकारों के बीच आपसी मतभेद चलते रहते हैं, लेकिन जनता का जनता से कोई मतभेद नहीं है. ईश्वर की आराधना सभी भेदों को मिटा देती है और सरकारों को भी इसी भावना से सबक लेना चाहिए.

    गोविंद राम मखीजा, पाकिस्तानी श्रद्धालु ने बताया कि सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु सिंधु नदी का जल लेकर आते हैं और उसे गंगा में मिलाकर सिंधु गंगा का मिलन कराते हैं. साल 1976 में हुए इंडो-पाक समझौते के बाद से यह सिलसिला अनवरत चल रहा है. साथ ही कहा कि आस्था के आगे सीमाएं छोटी होती हैं.

    Share:

    आफताब के पैरेंट्स की भी बढ़ेगी मुसीबत? श्रद्धा के पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

    Tue Apr 11 , 2023
    नई दिल्ली: अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (Shraddha Walkar Murder) की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के माता-पिता को लेकर पीड़‍िता के प‍िता व‍िकास वाकर (Vikas Walkar) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के प‍िता ने सोमवार को कहा क‍ि आफताब के पर‍िजनों (Aaftab […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved