डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मेरठ के सरकारी स्कूल में शराबी गुंडा आतंक मचाते हुआ दिखा. शराबी ,कपड़े उतारकर छात्राओं की क्लास में घुसा और शिक्षकों से मारपीट करने लगा. साथ ही जमकर उत्पात मचाने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराबी ने क्लास में पढ़ रही छात्राओं को जबरन स्कूल से भगा था.
जानकारी के मुताबिक शराबी गुंडा शिक्षकों के सामने कपड़े उतारकर मेज पर बैठ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. साथ ही स्कूल भी बंद करवा दिया. ऐसे में सहायक अध्यापकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. घटना रोहटा थाने के जिटौला प्राइमरी पाठशाला की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved