नई दिल्ली: सोने के भाव में (Gold rate Today) मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार की शुरुआत में 22 कैरेट गोल्ड भाव 160 रुपये बढ़कर 43,680 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह 43,520 रुपये था.
MCX पर सोने का वायदा भाव 44,360 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 66,202 प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. सोने के भाव 11 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. अगस्त में गोल्ड 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा था. इस लेवल से अब तक सोने की कीमतों में 12000 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
चेक करें राजधानी में सोने का लेटेस्ट भाव : दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव देखें तो यह भी बढ़कर 44,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि एक दिन पहले यह 43,860 रुपये प्रति 10 ग्राम था. मुंबई में गोल्ड 9 मार्च को 43,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. एक्साइज ड्यूटी और स्टेट टैक्स के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में गोल्ड की कीमतें अलग होती हैं.
कोलकाता और चेन्नई में जानें सोने का भाव : इसके अलावा कोलकाता में मंगलवार को 22 कैरेट गोल्ड का भाव 44,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,760 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 42,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव : ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज अमेरिकी डॉलर और उच्च अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार के बीच सोने की दरें सपाट थीं. सोना सपाट होकर 1,687.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. अन्य कीमती धातुओं में चांदी का भाव 25.12 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गया जबकि प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,136.57 डॉलर हो गया.
2021 में भाव में आएगी तेजी : मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में 2021 में जबरदस्त बढ़ोतरी होना तय है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि एक बार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी तो ये 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved