नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर में आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्यूलिस विमान से वेन्यू तक पहुंचे. वहीं उद्घाटन के बाद सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर शानदार एयरशो दिखाया गया जिसमें पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाने वाले वाले विमान शानदार करतब दिखाते हुए नजर आए.
इस दौरान राफेल, सुखोई और मिराज जैसे फाइटर जेट ने टच एंड गो ऑपरेशन किया यानी विमान उड़ते हुए आए और जमीन को छूकर दोबारा उड़ गए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वायुसेना अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
इस दौरान मिराज सुखोई और जगुआर का जलवा भी देखने को मिला जिन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग भी की. ये एक्सप्रेस वे जंग जैसे हालातो की तैयारी के तौर पर भी बनाया गया है. दरअसल किसी भी युद्ध के समय दुश्मनों के निशाने पर एयरफोर्स स्टेशन होते हैं. इस वजह से ऐसे एक्स्प्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं.
लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला लगभग 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. इसका निर्माण करीब 22500 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी.
उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी
इससे पहले एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेसवे पर ही मैं विमान से उतरूंगा.” उन्होंने कहा, ये एक्सप्रेसवे यूपी के विकास का एक्सप्रेसवे है, ये एक्सप्रेसवे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेसवे है, ये एक्सप्रेसवे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेसवे है.
पीएम मोदी ने कहा, गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे. लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved