• img-fluid

    राजस्थान के बजट में विकास की झलक, सड़कों का बिछेगा तार, नौकरी की होगी बौछार

  • July 10, 2024

    जयपुरः राजस्थान की नवनिर्वाचित भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया. राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं का ऐलान किया. राजस्थान सरकार के इस बजट में विकास पर जोर दिया गया है. महिलाओं पर भी इस पूर्ण बजट में ध्यान दिया गया है. बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है.


    जानिए अब तक के बड़े ऐलान

    1. 30 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
    2. जयपुर में राजस्थान मंडपम का निर्माण होगा.
    3. सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है.
    4. 20 करोड़ से बावड़ियों का जीर्णोधार किया जाएगा.
    5. नई पर्यटन नीति लाई जाएगी.
    6. राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन होगा.
    7. बुनकरों को ऋण और सहायता मिलेगी.
    8. एमएसएमई पॉलिसी लागू किया जाएगा.
    9. राजस्थान में माटी कला सेंटर फॉर एक्सलेंस बनेगा.
    10. राज्य में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे. कुल 2750 किलोमीटर बनेगी सड़क.
    11. 25 लाख घरों को नल से जोड़ा जाएगा.
    12. 600 मंदिरों में विशेष आरती होगी.
    13. 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी.
    14. जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार.
    15. खाटूश्याम जी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान.
    16. नगर निकायों में अंडरग्राउंड बिजली होगी.
    17. नगर निकायों में बायो पिंक टायलेट का निर्माण होगा.
    18. राजस्थान रोडवेज 500 बसें खरीदेगा.
    19. 32 जल स्त्रोत जीर्णोधार के लिए 127 करोड़ रुपये का ऐलान.
    20. बिजली से वंचित ढाई लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा.
    21. 300 इलेक्ट्रॉनिक बसों की होगी खरीदी.
    22. हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 20 हैंडपंप.
    23. 60000 करोड़ खर्च कर नई सड़क नेटवर्क.
    24. बस डिपो के लिए 50 करोड़.
    25. रोडवेज में 10650 नए कर्मियों की नियुक्ति.
    26. एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी.
    27. वेयरहाउस और लॉजिस्टिक पॉलिसी.
    28. एनआरआर कॉन्कलेव आयोजित होगा.
    29. डेटा सेंटर पॉलिसी बनाई जाएगी.
    30. राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर शुरू होंगे.
    31. डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग हब.
    32. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पॉलिसी.
    33. राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना होगी.
    34. लाइब्रेरी और वाईफाई कनेक्शन के लिए 150 करोड़.
    35. किशनगढ़ में शुरू होगी फ्लाइंग ट्रेनिंग.
    36. कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का होगा विकास.
    37. 2028 तक वन क्षेत्र विकसित करने का ऐलान.
    38. गंगानगर और झालवाड़ के हवाई अड्डों का होगा मेंटनेंस.
    39. मिशन हरियालो राजस्थान शुरू करने का ऐलान.
    40. काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर होगा तैयार.
    41. 5846 गांवों में पेयजल योजनाओं पर 20370 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन योजना में खर्च किए जाएंगे.
    42. अमृत 2.2 योजना में 183 शहरों और कस्बों में पेयजल योजनाओं पर 5180 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
    43. 5 साल में 4 लाख भर्तियां की जाएंगी. इस साल 1 लाख भर्ती होगी.
    44. 7 करोड़ पौधे लगाने और उनके देखभाल के लक्ष्य.
    45. 2000 लोगों को वन मित्र नियुक्त किया जाएगा.
    46. अगले साल से राज्य का ग्रीन बजट पेश होगा.
    47. युवाओं के लिए अटल उद्यम योजना.
    48. 10 करोड़ तक की फंडिंग की सुविधा युवाओं को मिलेगी.
    49. प्रदेश में 20 नई आईटीआई बनेगी.
    50. युवा नीति-2024 बनेगी.
    51. कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलेगा.
    52. युवाओं के लिए स्किल डेवलेपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी.
    53. कुलपतियों को कुल गुरु की उपाधि दी जाएगी.
    54. 50 नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे.
    55. आवासीय विद्यालयों का मैस भत्ता 3 हजार रुपये बढ़ाया गया.
    56. स्टूडेंट्स के लिए नए इंटर्नशिप प्रोग्राम.
    57. खेल नीति 2024 की घोषणा. खेलों को प्रोत्साहन देगी सरकार.
    58. एक जिला एक खेल नीति लाएगी सरकार.

    Share:

    किसान आंदोलन: 'एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोलो', अब खुलेगा नेशनल हाईवे; हाईकोर्ट का आदेश

    Wed Jul 10 , 2024
    चंडीगढ़: हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर से बैरिकेड हटाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अब चंडीगढ़ दिल्ली नेशनल हाईवे खुल जाएगा. जानकारी के अनुसार, पांच महीने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved