मुंबई। कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor after Kabir Singh) के फैंस उन्हें एक जबरदस्त फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा की रिलीज डेट और मोशन पोस्टर जारी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। पोस्टर में सफेद शर्ट में नजर आ रहे शाहिद सिंह (Shahid Singh) का जबरदस्त स्वैग देखा जा सकता है। पीछे अमिताभ बच्चन की पेंटिंग और साथ में सिगरेट पीते हुए देवा। इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपने बाल कटवाए हुए हैं और वजन भी कम किया है। देवा 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी। उनके अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत, पवैल गुलाटी, और प्रवेश राणा भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इन शानदार कलाकारों की मौजूदगी से देवा में जानदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है।
बता दें, 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर कोई बड़ी फिल्म नहीं दे पाए हैं। कबीर सिंह के बाद एक्टर को जर्सी, ब्लडी डैडी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों में देखा गया है। इसके अलावा शाहिद ने विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज फर्जी भी की है जिसे अच्छा रिस्पोंस मिला था। अब देवा से जबरदस्त एक्शन की उम्मीदें हैं। फिल्म को साउथ के फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved