img-fluid

स्कूटी से जा रही युवती का अपहरण, पुलिस ने कहा- भाग गई होगी, सुबह मिली लाश

July 15, 2024

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में अपहरण के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने यह कहकर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया कि वह भाग गई होगी। युवती के परिजन रात भर पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिसवालों की नींद नहीं टूटी। इधर कार सवार युवकों ने युवती का अपहरण किया और सुबह उसकी लाश मिली। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और काफी देर तक लाश नहीं उठने दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।

युवकी के शव में चोट के निशान हैं। उसकी अंगुली कटी हुई है और सिर पर पीछे की तरफ से जोरदार वार किया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार दो आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर ले गए थे। वहीं, परिजनों के अनुसार स्कूटी से जा रही युवती का अपहरण किया गया।


परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक युवती स्कूटी से जा रही थी और कार सवार युवकों ने उसका अपहरण किया। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन रात भर पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लड़की की तलाश करने के उलट पुलिसवालों ने कहा कि लड़की भाग गई होगी। लड़की के परिजन रात भर नवाबगंज थाने में पड़े रहे, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। सुबह युवती का शव मिला, जिसकी अंगुली कटी हुई थी और सिर पर चोट का निशान है।

एसपी के अनुसार लड़की के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें दो लोगों पर युवती को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद 23 वर्षीय युवती का शव हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मिला। शव की अंगुली कटी हुई है और सिर पर चोट के निशान हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

Share:

सुप्रीम कोर्ट में फिर से अडानी समूह की जीत, हिंडनबर्ग मामले में आई याचिका हुई खारिज

Mon Jul 15 , 2024
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमतों में हेराफेरी के संबंध में लगे आरोपों की जांच का जिम्मा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो या विशेष जांच दल को सौंपने से इनकार करने के अपने तीन जनवरी के फैसले की समीक्षा का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved