फिलीपींस । इस दुनिया में हर इंसान अपने सपने को पूरा करना चाहता है, अपनी जिंदगी को खुलकर एक आजाद पंछी की तरह जीना चाहता है। लेकिन फिलीपींस की बेबी नाम की एक (29 साल) लड़की बिना किसी जुर्म के एक पिंजरे में कैद है। वह पिछले पांच सालों से पागलों की तरह अपना जीवन काट रही है। किसी बेगुनाह इंसान को कैद करने का हक किसी को भी नहीं पर फिलीपींस की कैद में रखी गई वह लड़की कैद में रहने के लिए मजबूर है।
फिलीपींस में रहने वाली 29 साल की बेबी को किसी और ने नहीं बल्कि उसके परिवार वालों ने ही पिछले पांच सालों से पिंजरे में बंद करके रखा है। यहां तक की इसे खाना-पीना भी वहीं दिया जाता है। ऐसा उसकी असंतुलित मानसिक हालत को देखते हुए उसके साथ व्यवहार किया जाता है।
फैमिली मेंबर्स के मुताबिक, बेबी पहले ऐसा नहीं थी वह काफी खुशमिजाज लड़की थी। जो ग्रेजुएशन के करने के बाद मॉडल बनने का सपना देख रही थी। लेकिन 2004 में अचानक उसे डिप्रेशन के अटैक पड़ने लगे। वह मेंटली भी इतना बीमार हो गई कि अपने साथ-साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचाने लगी।
बेबी को दवाई व इलाज न मिलने की वजह से फिर से हुई बीमार
बेबी के परिवार वालों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। उसके ठीक होने के कुछ दिन बाद उसके पिता की तबीयत खराब हो गई जो घर में अकेले कमाने वाले शख्स थे। जिसके बाद बेबी की दवाइयां भी बंद हो गई और वह फिर से बीमार रहने लगी। वो लोगों पर पत्थर फेंकने लगी थी, कभी पड़ोसियों पर भी हमला कर देती थी।
बेबी के हिंसक व्यवहार को देखते हुए उसके परिवार ने उसे किसी तरह सुरक्षित रखने के लिए पिंजरे में कैद कर दिया। लेकिन इसके बाद भी अपने पहने हुए कपड़ों को कभी चबा डालती तो कभी फाड़ देती इसके बाद परिवार ने उसे बोरे से बने कपड़े पहनाने शुरू कर दिए। परिवार के पास इतना पैसा नहीं था कि बेबी का दोबारा इलाज करा सके।
बेबी के हालात पर तरस खाकर परिवार के एक परिचित व्यक्ति ने पिंजरे में कैद बेबी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है।परिवार के लोगों ने सभी से इसके इलाज के लिए फंडिंग करने की अपील की। अब लोग अब उसकी मदद करने की बात कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved