• img-fluid

    रांची की एक लड़की पिछले 20 महीने से बंधक है दिल्ली के आदर्श नगर के एक मकान में

  • July 26, 2023


    रांची । रांची की एक लड़की (A Girl from Ranchi) दिल्ली के आदर्श नगर के (In Delhi’s Adarsh ​​Nagar) एक मकान में (In A House) पिछले 20 महीने से (For the Last 20 Months) बंधक है (Is Hostage) । उसे काम दिलाने के बहाने रांची से दिल्ली ले जाया गया था। इसके बाद से ही उसकी कोई सूचना नहीं थी।


    लड़की ने किसी तरह अपने भाई से मोबाइल फोन पर संपर्क किया है। इसके बाद लड़की के अपहरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकायत पर रांची पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई है। रांची पुलिस की टीम लड़की को रेस्क्यू कराने के लिए दिल्ली जाएगी।

    एफआईआर के मुताबिक रांची के धुर्वा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की को 6 दिसंबर 2021 को एक महिला और कुछ लोग अपने साथ दिल्ली ले गए थे। वहां उसे तीन दिन कमरे में बंद रखा गया। उसे दिल्ली में किसी व्यक्ति को बेच दिया गया है। लड़की ने अपने भाई को फोन पर बताया है कि वह आदर्श नगर शनिचरिया रोड में एक घर में काम करती है। उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। घर के मालिक जब बाहर जाते हैं तो उसे बंद कर दिया जाता है।

    लड़की की उम्र 17 वर्ष बताई जाती है। लड़की के भाई ने इसकी जानकारी एक सामाजिक संस्था को दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि ह्यूमन ट्रैफिकर्स ने उसे बेच दिया है। लड़की के परिजनों ने उसे मुक्त करने की गुहार लगाई है।

    Share:

    ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 31 जुलाई तक एएसआई सर्वे पूरा करे इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

    Wed Jul 26 , 2023
    प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने आदेश दिया (Ordered) कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में (In Gyanvapi Masjid Case) 31 जुलाई तक (By July 31) एएसआई (ASI) सर्वे पूरा करे (To Complete Survey) । एएसआई ने कहा 31 जुलाई तक सर्वे पूरा हो जायेगा। हाईकोर्ट ने कहा बिना ढांचे को नुकसान पहुंचाए सर्वे किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved