नई दिल्ली: कैबिनेट (Cabinet ) ने टेक्सटाइल सेक्टर के लिए 10683 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेटिव्स (PLI) स्कीम को मंजूरी दी है. ये इनसेंटिव्स 5 साल के दौरान टेक्सटाइल सेक्टर को दिया जाएगा. आज हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने रबी की फसलों के लिए MSP बढ़ाने का फैसला किया है. इसका फायदा देश भर के किसानों को होगा.
टेक्सटाइल सेक्टर को 10,683 करोड़ रुपये
बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce Minister Piyush Goyal) और I&B मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि PLI स्कीम से भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर को ग्लोबल तौर पर कंपटीटिव बनाने में मदद मिलेगी. PLI स्कीम से 7.5 लाख लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
Government approves Production Linked Incentive (PLI) Scheme for Textiles with a budgetary outlay of ₹10,683 crore
With this, India is poised to regain its dominance in the Global Textiles Trade#CabinetDecisions #PLI4Textiles
Read: https://t.co/CGUIO5ebe7 pic.twitter.com/ZgFmzOYFpH
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2021
पीयूष गोयल ने कहा कि वस्त्र उद्योग के लिये जितने कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाए हैं, वह शायद ही पहले कभी उठाये गये हों. मुझे विश्वास है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपना वर्चस्व दिखा पायेगा. पीयूष गोयल ने कहा कि पूरी वैल्यू चैन, जिसकी Man Made Fiber और Technical Textile में जरूरत पड़ती है, उसे प्रोमोट किया जायेगा. फैब्रिक आज भारत में बने, और प्रोसेसिंग यूनिट ज्यादा आयें, इस पर हमारी कोशिश रहेगी.
किसानों को सरकार ने दी सौगात
कैबिनेट ने गन्ना किसानों के लिए 290 रुपये प्रति क्विंटल के खरीद भाव को मंजूरी दी, जो कि अबतक का सबसे ज्यादा भाव है. कैबिनेट ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाया. गेहूं के लिए MSP 1975 रुपये से बढ़ाकर 2015 रुपये किया. इस MSP पर उत्पादन लागत का उनका 100% किसानों को वापस हो जाएगा.
The increased MSP is aimed at encouraging crop diversification and will ensure remunerative prices for farmers.#CabinetDecisions #MSPhaiAurRahega
Read: https://t.co/7e2ttmNdNv pic.twitter.com/rtM7uVergT
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2021
चना की MSP साल 2022-23 के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जो कि पहले 5100 रुपये थी. मसूर की MSP 5100 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई है. मस्टर्ड की MSP 4650 रुपये से बढ़ाकर 5050 रुपये कर दी गई है. कुसुम की MSP में भी 114 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब ये 5327 रुपये से बढ़कर 5441 रुपये हो गई है. बढ़े हुए MSP का उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना है और यह किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved