• img-fluid

    भाजपा में एक महामंत्री अब अल्पसंख्यक कोटे से

  • July 28, 2021

    • महामंत्री के दो नामों पर बनी सहमति, तीसरा नाम अभी तक सामने नहीं

    इंदौर। भाजपा (BJP) की नगर (Nagar) और जिला कार्यकारिणी घोषित होना है, लेकिन पिछले दो महीने से नेता आज-कल में कार्यकारिणी घोषित करने की बात कर रहे हैं। इस बार कार्यकारिणी में पहली बार अल्पसंख्यक कोटे से एक महामंत्री (Minister) का पद आ रहा है। दो नामों पर सहमति बन चुकी है, जबकि एक नाम अभी तक सामने नहीं आ पा रहा है। ये नाम दो नंबर कोटे से रहेगा या फिर संघ की ओर से आएगा इस बारे में बड़े नेता खुलकर नहीं बता पा रहे हैं।



    सवा साल में न तो गौरव रणदिवे अपनी टीम बना पाए और न ही राजेश सोनकर। सोनकर जरूर कह रहे हैं कि उनकी टीम तैयार है और वे शहर की सूची का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ही कार्यकारिणी की घोषणा एक साथ की जाना है। सोनकर सूची भोपाल संगठन को भी सौंप चुके हैं। नगर कार्यकारिणी की सूची को लेकर बार-बार कहा जा रहा है कि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इसके लिए बड़े नेताओं और विधायकों से भी चर्चा हो चुकी है और फार्मूला बनाया गया है कि एक विधानसभा से 3-3 पदाधिकारियों को लिया जाएगा, ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो और सभी विधानसभाओं को बराबर प्रतिनिधित्व मिले। इंदौर जिले में ऐसे तो 5 विधानसभा हैं, लेकिन राऊ, सांवेर और देपालपुर के कुछ वार्ड पिछले परिसीमन में शामिल हो गए थे। इस कारण यहां का एक-एक मंडल भी इंदौर शहर में लगता है। सूत्रों का कहना है कि सूची पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, लेकिन महामंत्री के तीन पदों के लिए घमासान था और उनमें से दो नाम लगभग तय किए जा चुक हैं। एक पद अल्पसंख्यक कोटे को मिलना तय है, जो राऊ से आ सकता है। वहीं दूसरे पद पर शहर के एक वरिष्ठ विधायक के समर्थक का नाम सबसे ऊपर है। तीसरे महामंत्री के लिए कई नाम हैं, जिस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। दो नंबर से अभी कोई नाम नहीं आया है, वहीं एक नाम इस पद पर अजा मोर्चा या संघ की ओर से आ सकता है। हर बार एक नाम संघ की पसंद का रहता है। अगर इस नाम पर निर्णय हो जाए तो जल्द ही नगर की कार्यकारिणी भी घोषित हो जाएगी।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सदन में संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं

    Wed Jul 28 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 2015 में केरल विधानसभा में ‘हुड़दंग’ के लिए अपने नेताओं के खिलाफ मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी गई थी। इस प्रकरण के समय माकपा विपक्ष में थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved