• img-fluid

    खजुराहो में लगने वाला है बॉलीवुड स्टार्स का जमघट, जानिए क्यों

  • December 05, 2022

    खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho of Madhya Pradesh) में आठवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) का शुभारंभ सोमवार को नगर के पाहिल वाटिका परिसर में हुआ. सात दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के प्रयास प्रोडक्शन के बैनर तले होता है. इस समारोह का शुभारंभ सोमवार शाम 7 बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री करेंगे. इस दौरान फिल्म अभिनेता चंकी पांडे सहित अन्य मेहमानों की मौजूदगी रहेगी.

    आयोजन के सूत्रधार राजा बुन्देला ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2022 तक यह आयोजन सिनेमा और साहित्य-कला के संरक्षण और संवर्धन हेतु समर्पित है. इसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता के साथ साहित्य जगत के पुरोधा भाग लेंगे. आयोजन में किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे. प्रतिदिन सुबह 10 से कार्यशाला का शुभारंभ होगा, जिसमें फिल्म में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भाग लेंगे.


    खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रंगमंच और फिल्म मेकिंग कार्यशाला में अरविंद गौर(अभिनय), विष्णु शर्मा, (वॉयस एंड स्पीच), सीमा विश्वास(बैंडिट क्वीन फेम) फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी (फ़िल्म वेलकम), भूल भुलैया, समर जय सिंह, रूपेश थपलियाल, एन.के.पंत(रंग निर्देशक)भी विशेष प्रशिक्षण देंगे. फिल्म और थिएटर अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी,राम बुन्देला,राकेश साहू,आरिफ शहडोली,आशीष रिछारिया,अनीता साहू,सर्वेश खरे वर्कशॉप में मार्गदर्शन देंगे.

    इसमें जो प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा और उसमें कुछ सीखने-करने की तलक होगी, उसको स्कॉलरशिप दी जायेगी. जिसके अंतर्गत वर्कशॉप के एक छात्र को मुंबई की समर जय सिंह और रूपेश थपलियाल की सुप्रसिद्ध एक्टिंग एकेडमी क्रिएटिव कैरेक्टर्स में 6 महीने के एक्टिंग कोर्स में स्कॉलरशिप के तौर में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

    नगर के विभिन्न स्थानों में पांच टपरा टॉकीज के माध्यम से जनजागृति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन होगा. इस साल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप मनाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है. इसके अलावा पानी और किसानी आधारित भव्य प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर,लोक कला प्रदर्शनी बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी का विशेष आयोजन किया गया है.

    Share:

    भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना गर्व की बात, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बोले PM मोदी

    Mon Dec 5 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के उद्धाटन सत्र को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभआ चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत (India) को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के महत्व और दायित्व के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved