• img-fluid

    राऊ-टीही के बीच बिजली के इंजन से दौड़ेंगी मालगाड़ी

  • December 22, 2020


    इन्दौर। राऊ और टीही के बीच अब बिजली के इंजन से मालगाड़ी चलने लगेंगी। इसके लिए लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है और 29 दिसम्बर से इस लाइन को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं रेलवे द्वारा निमाडख़ेड़ी-एनटीपीसी लाइन का भी विद्युतीकरण कर दिया गया है। यहां भी अब मालगाड़ी विद्युत इंजन से दौडेंग़ी।
    फिलहाल दोनों ही रूट पर रेलवे मालगाड़ी ही चला रहा है। यहां अभी यात्री ट्रेनों की व्यवस्था नहीं है। इन्दौर-दाहोद रेल परियोजना के राऊ और टीही के बीच 8 किलोमीटर के ट्रैक पर कंटेनर ट्रेन चल रही हैं, जो डीजल इंजन से चलाई जाती हैं। अब इन्हें विद्युत इंजन से चलाया जाएगा, जिससे मुंबई और गुजरात तक जाने वाली कंटेनर ट्रेनों में इंजन नहीं बदलना पड़ेगा। इसके साथ महू-खंडवा रेल लाइन के बीच खंडवा के निमाडख़ेड़ी और खरगोन जिले के एनटीपीसी के प्लांट के बीच कोयले की मालगाड़ी चलाई जाती हैं। इन्हें खंडवा से डीजल इंजन से लाया जा रहा था, लेकिन 40 किलोमीटर के इस सेक्शन में भी अब विद्युत इंजन से मालगाड़ी लाई जाएगी। दोनों ही लाइनों में 29 दिसम्बर से पॉवर सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा।

    Share:

    एक स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्ति को भी हो सकता है हार्ट अटैक का खतरा, जानिए कारण

    Tue Dec 22 , 2020
    बॉडी को तंदुरुस्त रखने के लिए हम बेस्ट डाइट लेते है, एक्सरसाइज करते हैं, समय-समय पर बॉडी चेक-अप भी कराते हैं, ताकि हम सेहतमंद रह सकें और भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सके। लेकिन आप जानते हैं, हमारी इतनी सावधानियों के बावजूद भी हम बड़ी-बड़ी बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved