इंदौर। खुद को कपड़ा व्यापारी (textile merchant) बताने वाला एक ठग (thug) एमपी ऑनलाइन (MP Online) वाले के सेंटर पर पहुंचा और नौकर (servant) को जमानत पर बैठाकर सेंटर वाले से लाखों रुपए खाते में डलवाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस उस तक पहुंच गई है।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि हरीश पादीदार निवासी कुंदन नगर के साथ ठगी हुई है। हरीश का बिल्सी द्वारकापुरी में एमपी ऑनलाइन का सेंटर है। खुद को कपड़ा व्यापारी बताने वाला आकाश ठाकुर नामक ठग हरीश के सेंटर पर साथी नौकर के साथ आया और कहने लगा कि कपड़ों की खरीदारी के लिए उसे 2 लाख खाते में चाहिए, वह इसके एवज में नकद भुगतान कर देगा। हरीश उसकी बातों में आ गया और उसके खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आकाश कहने लगा कि उसे बाथरूम आई है, बाइक दे दो। बाइक से बाथरूम कर आ रहा हूं। हरीश ने उसे बाइक भी दे दी और वह बाथरूम करने चला गया। इस दौरान आकाश का साथी हरीश के सेंटर पर ही बैठा रहा। काफी देर तक आकाश नहीं लौटा तो हरीश ने उसके साथी से उसके बारे में पूछा। इस पर साथी बोला कि वह भी आकाश के पास दो-तीन दिन पहले ही काम पर लगा है। उसे आकाश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस पर हरीश को शक गहराया और वह आकाश के साथी को पकड़कर पुलिस के पास लेकर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आकाश के बारे मे जानकारी जुटाई। हालांकि पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। जल्द ही पूछताछ के बाद उसका पर्दाफाश होगा।