भोपाल। बागसेवनिया पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंको के दस्तावेज और पासबुक मिली हैं। पुलिस के अनुसार फ रियादी राजीव कुमार पिता समीर कुमार चौधरी उम्र 47 साल निवासी ग्लोबल पार्क सिटी कटारा हिल्स की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग के खिलाफ बीती रात प्रकरण दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी राजेश पिता सुंदर लाल मालवीय उम्र 30 वर्ष मूलता:निवासी ग्राम भगवाड़ा थाना डोलरिया जिला होशंगाबाद को दबोच लिया। आरोपी फिलहाल बरखेड़ी में किराए का मकान लेकर रह रहा है। पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग बैंकों के आईडी कार्ड लोन के दस्तावेज पासपोर्ट आदिजब्त किए हैं। तमाम दस्तावेजों और पूर्व में की अन्य ठगी के संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved