फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत का समर्थन करने पर बिग बॉस के एक पूर्व प्रतियोगी की नागपुर में कथित रूप से एक राजनीतिक दल के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हुआ है और इस मामले में पूछतांछ शुरू कर दी गई है।
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आठवें सीजन के प्रतियोगी रहे अभिनेता प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट साझा करके जानकारी दी है कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता ने उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट की और दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। प्रीतम का कहना है कि ऐसा अभिनेत्री कंगना रणौत का कुछ मुद्दों पर समर्थन करने पर किया गया है।
प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए इस दुर्व्यहार का खुलासा किया है। सोशल मीडिया के जरिए प्रीतम ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मदद की गुहार भी लगाई है। प्रीतम ने ट्विटर पर एक और पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने अपने साथ मारपीट करने वाले और धमकाने वाले आरोपी को भी दिखाया।
https://twitter.com/iampritampyaare/status/1343248649363496961?s=20
इस पोस्ट में प्रीतम ने लिखा, ‘यह वह आरोपी है जिसमें मेरी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। साथ ही मुझे और मेरे परिवार को सबके सामने गालियां दीं। मेरी जिंदगी खतरे में है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। यह सब मेरे साथ सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं कंगना के समर्थन में हूं।’
https://twitter.com/iampritampyaare/status/1343250898206695424?s=20
बता दें कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रणौत महाराष्ट्र सरकार और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर हमलावर रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और कुछ वीडियो पोस्ट साझा करके कंगना ने इस पूरी घटना का जिम्मेदार महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को ठहराया। वहीं, मुंबई को उन्होंने पीओके का दर्जा भी दिया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी और कंगना के बीच उनके दफ्तर के तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी कानूनी कार्यवाही चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved