• img-fluid

    ब्रिटेन से आए विदेशी को उज्जैन की भाँग पीना भारी पड़ी..होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

  • September 28, 2024

    • ब्लॉग पर वीडियो डालने के लिए खाई भांग-सिर चढ़ी भांग की लस्सी-फूट फूटकर रोने का वीडियो हुआ वायरल
    • स्वयं ने अस्पताल से डाला सोशल मीडिया पर अपना वीडियो देशभर के लोगों ने किए तरह तरह के कमेंट्स

    उज्जैन। भारत भ्रमण के लिए निकले एक ब्रिटिश युट्यूबर उज्जैन की यात्रा महँगी पड़ गई। दरअसल इस ब्रिटिश व्यक्ति ने उज्जैन में ठंडी लस्सी में भाँग घोटकर पी ली। कुछ देर बाद जब भांग का असर हुआ तो वह अस्पताल में भर्ती हुआ और उसने अस्पताल से ही स्वयं का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और रोते हुए अपने स्वास्थ्य को जानकारी दी, उसके इस वीडियो पर देशभर के लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए।


    महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में आ रहे है। भारत भ्रमण पर निकले एक ब्रिटिश यूट्यूबर ने उज्जैन में ठंडी लस्सी में भांग का सेवन कर लिया और फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। ब्रिटिश यूट्यूबर सैमुअल निकोलस पेपर ने उज्जैन में भांग युक्त लस्सी पी ली, जिसके बाद उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भारत में आने वाले विदेशी सैलानियों को स्ट्रीट फूड बहुत लोकप्रिय है। कई पर्यटक भारत के सड़क किनारे के भोजन का स्वाद चखते हैं। इसी तरह उज्जैन की यात्रा पर आए ब्रिटिश यूट्यूबर सैमुअल निकोलस पेपर ने उज्जैन में भाँग युक्त लस्सी पी ली। थोड़ी देर बाद जब भांग का नशा चढ़ा तो निकोलस की तबीयत बहुत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल से ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए निकोसल ने कहा है कि अब वह भारत में कभी भी सड़क किनारे का खाना खाने की हिम्मत नहीं करेंगे। सैम पेपर के नाम से यूट्यूब पर मशहूर निकोसल ने उज्जैन का दौरा किया था। इस दौरान वह एक भांग विक्रेता के पास गए और भांग लस्सी पीने लगे। निकोलस ने इस भांग लस्सी को बनाने और पीने का वीडियो भी पोस्ट किया था लेकिन पीने के तुरंत बाद निकोलस की तबीयत खराब हो गई। निकोलस ने वीडियो के साथ बताया कि भांग लस्सी बनाने में साफ-सफाई की कमी, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की कमी के कारण ऐसा हुआ है। निकोलस को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज किया गया। ब्रिटिश युट्यूबर द्वारा स्वयं के डाले गए सोशल मीडिया के पोस्ट पर देशभर के हजारों लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं।

    Share:

    पीथमपुर से उज्जैन के बीच नया फोरलेन, जुड़ेंगे 1150 गाँव

    Sat Sep 28 , 2024
    उज्जैन से पीथमपुर का सफर 90 मिनट से घटकर केवल 40 मिनट का रह जाएगा अहमदाबाद और मुंबई जाना होगा आसान-इस कॉरिडोर पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएँ उज्जैन। सरकार पीथमपुर और उज्जैन को जोडऩे के लिए नई फोरलेन सड़क बना रही है, जिससे 1150 गाँवों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र का विकास तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved