• img-fluid

    लखनऊ में भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, 20 से ज्यादा दबे, 12 लोगों को मलबे से निकाला

    January 25, 2023

    लखनऊ(Lucknow)। लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिरने से 20 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दब गए। दो घंटे में करीब 12 लोगों को मलबे से निकाला गया। अभी करीब आठ से दस लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट में हुई है। सीएम योगी (CM Yogi) ने भी संज्ञान लिया है। अफसरों को राहत बचाव (relief rescue) में कोई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।

    हादसा होते ही मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और नगर विकास मंत्री एके शर्मा भी पहुंचे हैं। ब्रजेश पाठक ने बताया कि हादसे का कारण पता किया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में लगी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कुछ दिनों से बेसमेंट में कुछ काम चल रहा था। राहत के लिए जेसीबी के साथ ही बड़ी मशीने बुलाई गई हैं।


    बताया जाता है कि अपार्टमेंट में 30 से 35 परिवार रहते थे। मौके पर कई एम्बुलेंस भी बुलाई गई है। अधिकारियों ने अस्पतालों और ब्लड बैंकों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मलबे से निकाले जा रहे लोगों को केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस के जवान भी मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं। सबसे पहले रास्ते को साफ किया जा रहा है, ताकि अंदर की ओर जेसीबी को भेजा जा सके।

    समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अब्बास का भी परिवार इस बिल्डिंग में रहता था। परिवार के लोग यहीं पर मौजूद थे। इसी तरह उमा फातिमा के पिता यूसुफ, मां और भाई हनी फ्लैट में थे। इनका कुछ पता नहीं चल रहा है।

    Share:

    JNU में PM मोदी पर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा, चले पत्थर...इंटरनेट भी बंद

    Wed Jan 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एकबार फिरअखाड़ा बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बीबीसी की ओर से तैयार की गई विवादित डॉक्यूमेंट्री (Documentary) की स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार देर रात जेएनयू में जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved