उज्जैन। मक्सीरोड उद्योगपुरी की कटआऊट बनाने वाली फैक्टरी में देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास की फैक्टरी में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और दमकल को सूचना दी गई। रात में दमकल की गाडिय़ों का मौके पर पहुँचना शुरू हो गया था। आग ने बड़ा रूप ले लिया और 15 से अधिक गाडिय़ों से सुबह 4 बजे तक आग बुझाई जा सकी। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। आज सुबह चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि कमरी मार्ग निवासी मोईज भाई की मक्सीरोड औद्योगिक क्षेत्र में कहरवा इंडस्ट्रीज नाम से फैक्टरी है जहाँ पर कटआऊट, अगरबत्ती सहित टाईल्स चिपकाने के केमिकल का निर्माण किया जाता है। कल देर रात एकाएक फैक्टरी में आग लग गई। इस दौरान वहाँ काम करने वाला संतोष नामक युवक मौजूद था।
उसने आग लगने की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। इस दौरान आग ने बड़ा रूप ले लिया और मौके पर आसपास की फैक्टरियों के कर्मचारी तथा लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर दमकल गाडिय़ां आना शुरू हुई और आग बुझाने का काम शुरू हुआ जो सुबह तक चलता रहा और सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान दमकल की 15 से अधिक गाडिय़ाँ लग गई। मौके पर मौजूद फैक्टरी संचालक मोईज भाई ने बताया कि फैक्टरी में मशीनों सहित अन्य कीमती सामान जल गया है और इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उक्त फैक्टरी में 20 से अधिक लोग काम करते हैं और रात में काम बंद रहता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved