अमरावती । आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में (In Andhra Pradesh’s West Godavari District) गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान (During Ram Navami Celebrations) एक मंदिर में (In A Temple) आग लग गई (A Fire Broke Out) । यह घटना दुव्वा के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में हुई।
मंदिर परिसर में उत्सव के लिए बनाया गया मंडप आग में जलकर खाक हो गया। कल्याण उत्सव में भाग लेने के दौरान इस घटना से दहशत फैल गई और वह खुद को बचाने के लिए बाहर भागे। मंदिर परिसर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलती देखी गईं। दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पटाखे जलाए जा रहे थे, इसी दौरान एक जलता हुआ पटाखा मंडप पर गिर गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने से आयोजकों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved