img-fluid

महाकाल के बाहर रेस्टोरेंट में आज सुबह आग लग गई

March 28, 2024

  • महाकाल क्षेत्र में सुबह हादसा होने से बचा…सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं मिले
  • आग लगते ही भगदड़ की स्थिति बनी-महाकाल के अंदर और बाहर फायर सेफ्टी के इंतजाम नाकाफी

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम न मंदिर के अंदर है और न ही बाहर के बाजारों में। मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट चल रहे हैं जहां आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। आज सुबह मंदिर के सामने एक भोजनालय के किचन में आग लग गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।


फायर अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 10 बजे महाकाल मंदिर के सामने श्रीजी रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग लगने के बाद यहाँ मौजूद Ÿद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति गई थी। आग से रेस्टोरेंट का पूरा सामान जल गया है। मौके पर महाकाल थाना पुलिस सहित रेस्टोरेंट संचालक सत्यम कुमार भी आ गया था और उसने बताया कि किचन कर्मचारी ने जैसे चूल्हा जलाने के लिए आग लगाई, वैसे ही आग भभक गई थी। पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और उक्त रेस्टोरेंट तीन मंजिला बना हुआ है। सुबह घटना के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई थी और आग लगते ही भगदड़ मच गई थी। उक्त रेस्टोरेंट मंदिर के बिल्कुल सामने ही स्थित है। खाद्य विभाग की टीम यहाँ कभी जाँच करने नहीं जाती है जिसके परिणाम यहाँ के सभी भोजनालय और रेस्टोरेंट बिना सुरक्षा उपायों केे ही संचालित हो रहे हैं।

Share:

Google को पड़ा Youtube Video हटाना भारी! अब 4 हफ्ते में देना होगा जवाब

Thu Mar 28 , 2024
डेस्क: Google के पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube ने हाल ही में 90 लाख से ज्यादा वीडियो को रिमूव किया है. यूट्यूब के इस कदम का सबसे बड़ा असर भारत पर पड़ा है क्योंकि यूट्यूब ने भारत में बने 22 लाख 50 हजार से भी ज्यादा वीडियो रिमूव किए हैं. इतना ही नहीं, बिना कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved