• img-fluid

    चलती School Van में आग लगी, बच्चों को सुरक्षित निकाला!

  • June 30, 2023

    • लोगों और BSF कैंपस वालों ने मदद की!

    इंदौर। शुक्रवार दोपहर एरोड्रम रोड (Aerodrome Road) पर स्कूल की एक वैन में चलते समय आग लग गई। आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। बीएसएफ कैंपस (BSF Campus) होने के चलते यहां से कर्मचारी निकलकर बाहर आए। सुबह की सैर करने वाले लोग भी मदद के लिए पहुंचे। इस दौरान लोगों ने वैन में सवार 6 से ज्यादा बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
    दोपहर गांधी नगर और आसपास के इलाके के बच्चे माणिकबाग स्थित एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट स्कूल (MSB Educational Institute School) जा रहे थे। बताते हैं कि चलती वैन के अंदर से अचानक धुआं निकलने लगा। इस दौरान बैठे बच्चे घबरा गए।
    वैन के ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में लगाकर तुंरत गेट खोला और बच्चों को बाहर निकाला। बच्चे बाहर निकले ही थे कि वैन ने आग पकड़ ली। ड्राइवर अकेला पहले उसे बुझाने का प्रयास करता रहा। फिर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। बीएसएफ कैंपस के अंदर से पानी लाकर आग पर काबू पा लिया गया। यहां पहुंचे लोगों ने घबराए बच्चों को शांत किया।


    परिवार वाले तत्काल पहुंचे
    जानकारी के मुताबिक गाड़ी में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया। लेकिन, एक बड़ी घटना होने से टल गई। घबराए बच्चों ने अपने परिजनों को कॉल किया। इसके बाद कुछ परिजन बच्चों को मौके पर आकर अपने साथ ले गए। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक सुबह आग की सूचना मिली थी मामले में जानकारी निकाली जा रही है।

    Share:

    राजस्थान में गहलोत-पायलट विवाद सुलझाने के लिए तीन फॉर्मूलों पर काम कर रहा है कांग्रेस आलाकमान

    Fri Jun 30 , 2023
    जयपुर । कांग्रेस आलाकमान (Congress Highcommand) राजस्थान में (In Rajasthan) गहलोत-पायलट विवाद (Gehlot-Pilot Dispute) सुलझाने के लिए (To Resolve) तीन फॉर्मूलों पर (On Three Formulas) काम कर रहा है (Is Working) । पहले फॉर्मूले के तहत इस बात पर चर्चा हो रही है कि पायलट को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव और सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाया जाए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved