• img-fluid

    मक्सीरोड व फव्वारा चौक से सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री बेचने पर 1.44 लाख का जुर्माना वसूला

  • April 20, 2023

    उज्जैन। शहर में अमानक प्लास्टिक बड़ी मात्रा में बिक रहा है और जब कल नगर निगम की टीम निकली तो उसे यह थैलियाँ बिकती हुई मिली। सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्रियों एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है साथ सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्रियों एवं अमानक स्तर की पॉलीथिन का भण्डारण तथा विक्रय करने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जा रहा है। बुधवार को झोन क्रमांक 5 अंतर्गत सब्जी मंडी 150 किलो अमानक स्तर की पॉलीथिन एवं फव्वारा चौक क्षेत्र में डिस्पोजल सामग्री विक्रय करने वालों के यहा कार्यवाही करते हुए 1.44 लाख का जुर्माना किया गया एवं दो डम्पर तथा 1 केम्पर अमानक पॉलिथीन एवं प्लास्टिक सामग्री जब्त की।


    नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु दिनांक 15 मे 20 अप्रैल 2023 को चयनित स्थलों पर निरीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में बुधवार को नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के प्रात: कालीन के भ्रमण के दौरान झोन क्रं. 5 मक्सी रोड सब्जी मंडी में अमानक पॉलीथिन पाई जाने पर विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के क्रम में उपायुक्त संजेश गुप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए एक क्विंटल 50 किलो पॉलीथि जब्त की गई एवं झोन क्रमांक 3 के फव्वारा चौक क्षेत्र में चार प्रतिष्ठानों सत्कार डिस्पोजल, विनायक डिस्पोजल, श्याम लालवानी एवं विष्णु कुमार पर कार्रवाई करते हुए 2 डम्पर एवं 1 केम्पर अमानक पॉलीथिन एवं प्लास्टिक जब्त करते हुए 1 लाख 44 हजार रुपये का अर्थदण्ड किया गया। कार्रवाई उपायुक्त संजेश गुप्ता, स्वास्थ अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र रावत, मुकुल मेश्राम, स्वास्थ निरीक्षक महेश झांझोट, मुकेश भाटी, अब्दुल हमीद दरोगा एवं अंकित झांझोट द्वारा की गई।

    फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्च से अतिक्रमण हटाया
    बुधवार को निगम अमले ने फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्च से अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही चेतावनी दी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि फ्रीगंज क्षेत्र में पोर्चों पर ही दुकानदारों ने सामान रख लिया है और निकलने की जगह नहीं बची।

    Share:

    3 लाख की ओर अग्रसर लाड़ली बहना का पंजीयन

    Thu Apr 20 , 2023
    प्रदेश के साथ जिले में भी बन रहा है रिकार्ड-बुधवार तक 2 लाख 91 हजार 534 महिलाओं ने कराया पंजीयन उज्जैन। विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना में एक और प्रदेश में जहाँ एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने पंजीयन करा लिया है, वहीं उज्जैन में भी 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved