फिल्म अभिनेत्री व लेखिका ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) लम्बे समय से अभिनय जगत से दूर हैं, लेकिन उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी आपा’ (‘Salaam Noni Appa’ ) पर फीचर फिल्म बनने जा रही है।इस फिल्म का निर्देशन सोनल डबराल करेंगे। इसकी जानकारी खुद ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।हालांकि इस फिल्म का टायटल अभी तय नहीं हुआ है।ट्विंकल ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इसके लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म के बारे में ट्विंकल खन्ना का कहना है, सलाम नोनी आपा, मेरी दूसरी किताब से है ,जो मेरी दादी और उनकी बहन के बीच रिलेशंस पर बेस्ड है। इस पर पहले प्ले भी हो चुका है।
Excited to bring to life @mrsfunnybones #TwinkleKhanna’s heartwarming ‘Salaam Noni Appa’ as my directorial debut.
Working with dear friend @atulkasbekar & @tanuj_garg, doing stellar work at Ellipsis & much admired @nairsameer at Applause is truly inspiring.
Wish us luck! 🙏🙏 pic.twitter.com/oi92LF1bQe
— Sonal Dabral 🎬🖋🎙 (@agracadabra) April 26, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विंकल की शार्ट स्टोरी पर बन रही ये फिल्म प्रगतिशील, संवेदनशील, हास्य से भरपूर होगी। फिलहाल फिल्म के टायटल के साथ-साथ फिल्म के कास्ट को भी लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved