img-fluid

जैकलीन-सुकेश की कथित लव स्टोरी पर बन सकती है फिल्‍म, OTT प्रोड्यूसर ले रहे दिलचस्पी

December 22, 2021

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering of Rs 200 Crore) के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के साथ नजदीकियों की वजह से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों निगेटिव खबरों की वजह से चर्चा में हैं। इस केस से जुड़े रहने की वजह से जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को लेकर हर रोज कोई न कोई नई अपडेट सामने आते रहते है। इसी बीच सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की एक रोमांटिक फोटोज (romantic photos) सामने आई हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)-जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की कथित को लेकर अलग-अलग एंगल में खूब कहानी गढ़ी जा रही है। वहीं खबरें है कि एक ओटीटी प्रोड्यूसर(OTT Producer) ने इन दोनों को लेकर एक फिल्म या वेब सीरीज (film or web series) भी बनने का फैसला किया है।



आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस(money laundering case) में सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों जेल हैं। मामले पर ईडी उनसे लागातार पूछताछ कर रहा है। वहीं इस मामले में ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। ED सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं सुकेश ने यह भी दावा किया है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। हालांकि जैकलीन ने रिलेशनशीप की बातों से इंकार कर दिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ओटीटी प्रोड्यूसर ने अपने बयान से ये दावा कि है उन्हें सुकेश और जैकलीन की कथित लव स्टोरी में उन्हें बहुत दिलजस्पी है। रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर ने इस कहानी को पर्दे पर लाने के लिए, इनके रोल में कौन सा कलाकार सूटेबल होगा इसे लेकर भी बातचीत शुरू कर दी है।

Share:

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर पराग सांघवी गिरफ्तार, लगा किराए पर लिए फ्लैट को बेचने का आरोप

Wed Dec 22 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर पराग सांघवी (Bollywood film producers Parag Sanghvi) को मुंबई में एक फ्लैट को लेकर धोखाधड़ी (Fraud regarding a flat in Mumbai) के एक मामले में गिरफ्तार (Parag Sanghvi arrested) किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved