• img-fluid

    यूनान के जंगलों में भीषण आग हुई विकराल

  • July 25, 2022

    एथेंस । यूनान के लेस्बोस द्वीप और उत्तर-पूर्व स्थित ददिया-लेफ्किमी-सूफली (dadiya-lefkimi-sufli) वन राष्ट्रीय उद्यान में आग लगने से स्थिति विकराल हो गई है। प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Prime Minister Kyriakos Mitsotaki) रात स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

    लेस्बोस में शनिवार सुबह आग लगी और यह वेटेरा के रिसॉर्ट शहर में पहुंच गई। इस कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा।

    राष्ट्रीय और यूरोपीय महत्व के संरक्षित क्षेत्र, ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में आग गुरुवार दोपहर लगी। यह आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है कि 300 से अधिक दमकल कर्मचारी और 68 वाहन इसे बुझाने के लिए जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि यूनान में पिछले 24 घंटों में 50 से अधिक जंगलों में आग लग चुकी है।



    उल्लेखनीय है कि पिछले साल ग्रीस में जंगल में लगी आग ने ईविया द्वीप को आगोश में ले लिया था। आग की विभीषिका में द्वीप के कई हिस्से नष्ट हो गए थे। इसपर नियंत्रण के लिए यूरोपीय संघ ग्रीस और अन्य यूरोपीय देश ने सहायता उपलब्ध कराई थी। फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन सहित कई देश ग्रीस की मदद के लिए आगे आए थे।

     

    Share:

    मुस्लिम महिलाओं ने रोका कांवड़ियों का रास्ता, तय रूट से नहीं निकल रही थी यात्रा

    Mon Jul 25 , 2022
    मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कावड़ यात्रा निकालने को लेकर अचानक दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. बड़ी संख्या में महिलाओं ने चारपाई लगाकर रास्ता बंद कर दिया, जिससे कांवड़िये न निकल सके. महिलाओं का आरोप है कि कांवड़ यात्रा तय रूट से नहीं निकल रही थी. काफी देर तक बहस और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved