इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कारों के कांच फोड़ने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन नाबालिगों को पकड़ा है। इसी क्षेत्र में कुछ साल पहले मद्रासी गैंग ने 50 से अधिक कारों के कांच फोड़कर सनसनी फैला दी थी। हालांकि शहर में हर माह दो-तीन स्थानों पर ऐसी घटनाएं होती हैं। गाड़ी में आग लगाने की भी एक-दो घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पाती है।
शहर में कुछ सालों से कार के कांच फोड़ने की घटनाएं हो रही हैं। कई मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। इसमें प्रमुख रूप से देखने में आया है कि बर्थ-डे पार्टी मनाकर लौट रहे युवा इस तरह की हरकत करते हैं या फिर त्योहारों के दौरान सिरफिरे ऐसी वारदातों में पकड़े गए। इसके अलावा कई मामलों में पुरानी रंजिश के चलते इस तरह की घटनाओं को सिरफिरे युवक अंजाम देते हैं। इसमें कई बार नाबालिग भी पकड़े गए। इस मामले में भी सभी छह आरोपी नाबालिग निकले। मद्रासी गैंग के एक आरोपी पर तो पुलिस ने रासुका कर दी थी। इस मामले में भी कुछ नाबालिग थे।
लॉकडाउन में भी जलाई और फोड़ी गाड़ियां
शहर में कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान भी एमजी रोड, रावजी बाजार, बाणगंगा जैसे इलाकों में गाड़ियां और रिक्शा जलाने की घटनाएं हुई थीं। इसके अलावा कुछ पॉश कॉलोनियों में सरफिरों ने कारों के कांच फोड़े थे। कई मामलों में तो लोगों ने केस तक दर्ज नहीं करवाया। केबल वॉर के चलते जब पुलिस ने कई बार ऑपरेटरों पर शिकंजा कसा तो दहशत के लिए गाड़ियां जलाने के मामले सामने आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved