इंदौर। बेटी से मिलकर लौट रहे पिता का ट्रेन में चढ़ते समय हाथ फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में उनकी मौत हो गई। 54 साल के रमेश रेड़़ा नगर निगम रतलाम में माली के पद से रिटायर हुए थे। कैट रोड स्थित सुखनिवास कॉलोनी में उनकी बेटी मंजु की ससुराल है। वह बेटी से मिलने के लिए इंदौर आए थे। वापस जाने के लिए राजेंद्र नगर से डेमो ट्रेन में सवार होने लगे। वह चलती ट्रेन में ट्रेन पर जैसे ही चढऩे लगे तो हाथ फिसला और पटरी पर गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
युवक का शव मिला, पास में पड़ा था इंजेक्शन
इंदौर। एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास में इंजेक्शन भी पड़ा था। महू पुलिस ने बताया कि सात रास्ते रोड के पास शौचालय है। यहां एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान छोटा तेली मोहल्ला निवासी रजत पिता नारायणसिंह राजपूत के रूप में हुई है। उसके परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है। जो इंजेक्शन मिला है उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को जानकारी लगी है कि युवक नशा करता था। इसकी भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
बेंच पर बैठे बुजुर्ग गिरे…
उधर, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 पर बेंच पर बैठे एरोड्रम क्षेत्र निवासी बुजुर्ग राजेश पिता ताराचंद गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें पुलिसकर्मी जितेंद्र इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। हालांकि बुजुर्ग की हालत खतरे से बाहर है। पता लगाया जा रहा है कि वह एरोड्रम से रेलवे स्टेशन किस काम से गए थे।
जहर खाने से युवती की मौत
एक युवती की जहर खाने से मौत हो गई। सांवेर पुलिस ने बताया कि 18 साल की रूपाली पिता दिलीप निवासी ग्राम गुलावट को उसके परिजन जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। रूपाली ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved