img-fluid

दो बच्चों का बाप पहुंचा GF के घर… परिजनों ने नाक-कान में पेचकस डाल दी ऐसी मौत

  • April 08, 2025

    फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हत्या का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी. लाश की हालत देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. लाश के नाखुन प्लास से उखाड़े थे और कातिलों ने गर्म चिमटे से दागकर नाक-कान में पेचकस तक डाल दिया था. मृतक की गलती बस इतनी थी कि वो शादीशुदा होकर भी दूसरी युवती संग रिलेशनशिप में था. जिस लड़की के साथ उसका अफेयर था, उसके परिजनों को युवक पर गुस्सा था.

    जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी कल्लू का पुत्र बीनू रैदास पेंटिंग का काम करता था. बीनू एक पैर से विकलांग था. पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. बीनू की दो बेटियों में रेंजल और गोल्लक हैं. बताया जा रहा है कि ससुराल आते जाते बीनू का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई थी.


    रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही अयाह गांव में काम करने गया था. इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर युवक को गांव बुलाया था. काम खत्म करने के बाद वापस लौटते समय बीनू रात को युवती के घर पहुंचा. आरोप है कि यहां पर योजनाबद्ध तरीके से पहले से घात लगाए बैठे युवती के परिजनों ने देर रात बीनू को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए हत्या कर डाली. प्लास से हाथ-पैर के नाखून उखाड़े और गर्म चिमटे से दागकर नाक-कान में पेचकस तक डाल दिया. इसी से तड़प-तड़प कर युवक की मौत हो गई.

    लाश मिलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची. पुलिस ने बीनू के परिजनों को घटना की जानकारी दी. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज समेत दो अज्ञात समेत 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

    Share:

    गुजरात HC ने 100 साल पुरानी दरगाह को वक्फ संपत्ति मानने से किया इनकार

    Tue Apr 8 , 2025
    राजकोट: गुजरात के राजकोट के आनंदपरा गांव में एक नेशनल हाइवे पर बनी एक सौ साल पुरानी दरगाह को राज्य हाईकोर्ट ने वक्फ की संपत्ति मानने से इनकार कर दिया है. यही नहीं राज्य सरकार ने हाइवे के विकास के लिए दरगाह हाटने का जो फैसला लिया है, उसको भी गुजरात हाईकोर्ट ने सही ठहराया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved